Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मिशन शक्ति फेज 5.0 कार्यक्रम अन्तर्गत विधिक सुरक्षा प्रावधान एवं जागरूकता विषय पर व्याख्यान का आयोजन





मिशन शक्ति फेज 5.0 कार्यक्रम अन्तर्गत विधिक सुरक्षा प्रावधान एवं जागरूकता विषय पर व्याख्यान का आयोजन 

श्याम चन्दर मौर्य निराला साहित्य 

अम्बेडकर नगर। रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर अंबेडकर नगर मे दिनांक 4 अक्टूबर 2025 को मिशन शक्ति फेज 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत में प्राचार्य व संरक्षक  प्रोफेसर शेफाली सिंह की अध्यक्षता में मिशन शक्ति प्रभारी डॉ. संगीता के नेतृत्व में " विधिक सुरक्षा प्रावधान एवं जागरूकता " विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। बात मुख्य वक्ताअधिवक्ता - हाई कोर्ट लखनऊ , लेखिका व संपादिका  अक्षरा राजरत्नम,जिनका विभिन्न विद्वान विधिक  विशेषज्ञों के साथ कार्य करने का अनुभव रहा है,ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन व आत्मनिर्भरता प्रदान करना उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।आवश्यकता है कि महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो।  उन्होंने अपने वक्तव्य में घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 ,कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013,  एंटी रैगिंग अधिनियम, मातृत्व लाभ अधिनियम   राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा बनाए गए विभिन्न कानून , "हर लीगल गाइड " मोबाइल एप आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। प्रोफेसर शेफाली सिंह ने  इस अवसर पर  कहा कि घरेलू हिंसा के  विभिन्न स्वरूप है । किसी को बात-बात पर अपमानित करना, मानसिक रूप से परेशान करना, व्यंग्यात्मक टिप्पणी करना ,नीचा दिखाना भी घरेलू हिंसा के ही रूप है। इससे महिलाओं में आत्मविश्वास की कमी उत्पन्न होती है। मिशन शक्ति प्रभारी डॉ.संगीता ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी महिला अज्ञानता के कारण अपने अधिकारों से वंचित न रह जाए । सुश्री सीता पांडेय ने घरेलू हिंसा संबंधी वैधानिक प्रावधानों पर चर्चा की ।डॉ  वालेंतिना  प्रिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि घर परिवार के अंदर पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट करना व प्रताड़ित करना घरेलू हिंसा का ही एक रूप है , लेकिन महिलाएं इसे अपना भाग्य समझ लेती हैं और समझौता कर लेती हैं।  उन्होंने यह भी बताया कि महिलाओं को इस मनोवृत्ति से बाहर आना होगा तभी मिशन शक्ति अपने उद्देश्यों को प्राप्त कर पाएगा । कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ सुनीता सिंह ने मिशन शक्ति के उद्देश्यों के बारे में बताया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।


इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. अरविंद कुमार वर्मा, प्रो.अरुण कान्त गौतम,  डॉ नंदन सिंह, डॉ  सीमा यादव, विद्याधर मिश्र, डॉ रवीन्द्र वर्मा,  कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, डॉ सतीश उपाध्याय, डॉ भानु प्रताप राय, डॉ महेंद्र यादव, डॉ अनूप पांडेय तथा  छात्राएं उपस्थित रही ।

Post a Comment

0 Comments